✍️परवेज अख्तर/सीवान: शहर के तरवारा मोड़ स्थित एक मैरेज हाल में रविवार को राज्य स्तरीय प्रेरक समागम का आयोजन किया गया। इस दौरान आंदोलन में तेजी लाने की चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता दरौली विधायक सत्यदेव राम ने की। मांग कर रहे प्रेरक संघ ने बताया कि साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत बिहार भर के हर पंचायतों में वर्ष 2011 में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा आदर्श शिक्षक चयन रोस्टर के पत्रांक 402 के तहत हम सबों को बहाल किया गया था और तब से लेकर 31 मार्च 2018 तक हम प्रेरकों से न्यूनतम मजदूरी पर कार्य लेकर हमें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसकी वजह से जिले व राज्य भर के प्रेरक आज भुखमरी के कगार पर है।
इस दौरान विधायक ने पूरे बिहार प्रदेश से आए सभी प्रेरकों को एकजुट होकर सरकार से अपने हक के लिए एकजुटता का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बिना लड़े यह सरकार सुनने वाली नहीं है। बिहार प्रेरक समन्वयक संघ के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रभूषण कुमार ने कहा कि सरकार को हमारी बात सुननी चाहिए। सभी ने एक स्वर में कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम सभी आत्मादाह करने को मजबूर होंगे। समागम में गौरीशंकर सिंह, आनंद कुमार पांडेय, पंकज कुमार विद्यार्थी, सरोज कुमारी, सुनीता गोस्वामी, जितेंद्र प्रसाद,ओमप्रकाश प्रसाद, इंगरेश राम,अरमान अली सहित अन्य महिला व पुरुष प्रेरक शामिल हुए।