परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीबी नगर एवं एमएच नगर थाना परिसर में रविवार को सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को ले बैठक हुई। बैठक में सरस्वती पूजा व बसंत पंचमी आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने पर चर्चा की गई। साथ ही पूजा में मां सरस्वती की मूर्ति रखने वालों को समय पर विसर्जन करने का निर्देश दिया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि मां सरस्वती की मूर्ति रखने वालों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। साथ ही पूजा एवं विसर्जन के दौरान डीजे व आर्केस्ट्रा के संचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। श्रद्धालुओं को हर हाल में 27 जनवरी तक मूर्ति का विसर्जन हर हाल में कर लेने का निर्देश दिया गया। वहीं दूसरी ओर गणतंत्रत दिवस समारोह हर्षोल्लास मनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही शरारती तत्वों पर नजर रखने की बात कही गई।
जीबी नगर थाना में बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार तथा सहायक अवर निरीक्षक कल्लू रजक के संयुक्त रूप से किया।बसंत पंचमी के अवसर पर शिव मंदिर जंगली स्थान हयातपुर में लगने वाली मेला तथा गणतंत्र दिवस को शांति पूर्ण संपन्न कराने पर चर्चा की गई। साथ ही मूर्ति विसर्जन 30 जनवरी तक हर हाल में करने का निर्देश दिया गया।बैठक में अब्दुल करीम रिजवी, अशोक शर्मा,शहाबुद्दीन,रंजीत कुमार,सुनील कुमार,मुर्तजा अली कैशर,दिलीप तिवारी,मुमताज आलम,आदि उपस्थित थे।वहीं एमएच नगर थाना परिसर में बीडीओ राजेश्वर राम,सीओ प्रभात कुमार तथा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। सीओ ने कहा कि कहीं कुछ होता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। थानाध्यक्ष ने कहा कि शरारती तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी। उन्होंने शांति भंग हाेने की संभावना पर पुलिस को सूचना देने की अपील की। बैठक में महिला प्रशिक्षु दारोगा अनीता कुमारी, पुअनि अमरेंद्र कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि नुमान अहमद उर्फ कक्कू, सभापति महेश गुप्ता, तबरेज आलम आदि उपस्थित थे।