सीवान: 127वीं जयंती पर पराक्रम दिवस पर याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
शहर के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में सोमवार को महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आजाद हिंद फौज के संस्थापक, भारतरत्न नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान उनके तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। साथ ही उनके जीवन तथा कृतियों पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नेताजी को स्मरण करते हुए संभाषण किया तथा आजाद हिंद फौज से जुड़े गीत प्रस्तुत किए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 01 23 at 8.01.00 PM

प्राचार्य शंभू शरण तिवारी ने छात्रों से नेताजी के जीवन एवं त्याग से प्रेरणा लेकर संकल्पित होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य मंगलदेव राय सहित अनेक आचार्य बंधु-भगिनियों ने भी नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन से जुड़े प्रसंगों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव, आचार्य प्रवीण चंद्र मिश्र, मुरली मनोहर मिश्र, सत्येन्द्र सिंह, हरिराम शर्मा, आशुतोष पांडेय, ज्यूत चक्रवर्ती, सुधा पांडेय, अर्चना सिंह, ज्योति साह और ऋचा गुप्ता की प्रमुख भूमिका रही।