परवेज अख्तर/सीवान : जिले के असांव, मैरवा, रघुनाथपुर आदि प्रखंडों रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में दुर्गा पूजा आपसी भाइचारे के बीच मनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही अफवाहों से बचने का आह्वान किया गया। साथ ही सभी लाइसेंसधारियों को पूजा पंडाल की अनुज्ञप्ति लेने का निर्देश दिया गया। असांव थाना परिसर में रविवार की संध्या थानाध्यक्ष परशुराम सिंह की अध्यक्षता में महावीरी अखाड़ा एवं दुर्गा पूजा को लेकर बैठक हुई। बैठक में उप मुखिया शत्रुघ्न दुबे उर्फ मालिक दुबे, किशोर गिरि,राजेश्वर शाही, विकास कुमार सिंह, वकील सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। मैरवा थाना परिसर में रविवार आरक्षी निरीक्षक अरुण कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ अरविंद कुमार, मनोज कुमार, प्रभु बर्नवाल, जयप्रकाश यादव, शशि बर्नवाल, बिहारी लाल, सुनील मद्धेशिया, बजरंग सिंह, सुरेंद्र विश्वकर्मा, गुड्डू वर्मा, डॉ. दिनेश, शशि बर्नवाल भागवत प्रसाद आदि उपस्थित थे।रघुनाथपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं सीओ सुगाली सेठ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मुरलीधर मिश्र, संजय सिंह पटेल, डॉ. ईश्वर सिंह, रवि सिंह, दीनदयाल प्रसाद, शमशुद्दीन अंसारी, नागेंद्र सिंह, कन्हैया प्रसाद समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
दुर्गा पूजा को ले शांति समिति की बैठक
विज्ञापन