गुठनी: किसान पाठशाला में बताए गए पौधा संरक्षण के उपाय

0
podharopan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के चीताखाल स्थित बाबा बालनाथ मंदिर परिसर में सोमवार को कृषि विभाग द्वारा किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि समन्वयक नित्यानंद तिवारी ने बताया कि गेहूं या धान कि खेती के दौरान बोए जानेवाले बीजों का उपचार अनिवार्य कार्य है। बीजों के उपचार से बीज पूरी तरह से सुरक्षित रहता है, जर्मिनेशन 97 प्रतिशत तक होता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही कीटनाशक का प्रयोग मिट्टी में बोआई से पूर्व करने पर बीज पर कीटों का प्रभाव नहीं पड़ता हैं। उसी तरह पौधा लगाने के पूर्व मिट्टी को भी उपचारित करना अनिवार्य है। पौधे के पत्तों पर दवाओं का समय-समय पर छिड़काव भी करना अनिवार्य है। इस मौके पर किसान समन्वयक अभिषेक कुमार, नित्यानंद तिवारी, अशोक कुमार यादव, दिलीप कुमार सिंह, मनोज कुमार रंजन, राजेश शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।