सिवान: सरस्वती शिशु मंदिर में पूर्व छात्र व अभिभावक सम्मेलन का आयोजन

0

परवेज अख्तर/सिवान: विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर हकाम में विद्यालय के पूर्व छात्र यानी एलुमनाई और अभिभावक सम्मेलन भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. चक्रपाणि दत्त द्विवेदी, सेवा निर्मित विभागाध्यक्ष जयप्रकाश विश्वविद्यालय, संकुल प्रमुख महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर सिवान के प्रधानाचार्य, माया शंकर दुबे, प्रधानाचार्य महावीरी सरस्वती सुंदरी, सरस्वती शिशु मंदिर बड़हरिया के प्रधानाचार्य उपेंद्र मिश्रा, महावीरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरहन गोपाल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात मां सरस्वती की वंदना की गई। सम्मेलन में उपस्थित सभी अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमन उपाध्याय ने कराया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बताया कि वर्ष में दो बार इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित होते हैं जिनका उद्देश्य अभिभावक एवं विद्यालय के बीच समन्वय स्थापित करना है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। पूर्व छात्र और अभिभावक सम्मेलन में पहुंची विद्यालय की पूर्व छात्रा प्रज्ञा कुमारी, आचार्य विद्या मंदिर, डा. पूजा कुमारी और पूर्व छात्र डा. अमित, इंजीनियर आदित्य, ग्राफिक डिजाइनर शशि कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के भाइयों एवं बहनों द्वारा नाटक एवं पर्व पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति की गई। सम्मेलन को सफल बनाने में मुख्य रूप से विद्यालय के संरक्षक मुंशी सिंह, समिति सदस्य शशि कला कुमारी, कंचन सिंह सहित विद्यालय आचार्य, भैया बहन एवं विद्यालय के सभी कर्मियों की भूमिका अहम रही।