परवेज अख्तर/सीवान: लकड़ी नबीगंज के भोपतपुर पंचायत के बाला गांव में रविवार की देर शाम से सोमवार की दोपहर तक आधा दर्जन लोगों की जान चली गई।जबकि एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए।इसमें कुछ पीड़ितों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए ओपी प्रभारी एवं चौकीदार को निलंबित कर दिया है।
विज्ञापन
बताया कि मामले की जांच कर ओपी प्रभारी सूरज प्रसाद एवं हलका चौकीदार मो.शमील को निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।जिले के थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुट गए।

















