सिवान: इंटर परीक्षा के परीक्षार्थी भी भर सकेंगेे डीएलएड में नामांकन के लिए फार्म

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तहत इंटर परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले परीक्षार्थी भी डीएलएड सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए परीक्षा फार्म भर सकेंगे। इसमें पालिटेक्निक डिप्लोमा वाले छात्रों को डीएलएड में नामांकन के लिए आवेदन का मौका नहीं दिया गया है। बिहार बोर्ड ने यह साफ निर्देश दिया है कि इंटर परीक्षा में इसबार शामिल होने वाले छात्र फार्म भर सकेंगे, लेकिन नामांकन के समय 50 फीसदी अंक अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है। मिली जानकारी के अनुसार डीएलएड सत्र 2023-25 का फार्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है। लेकिन इस प्रवेश परीक्षा में पालिटेक्निक डिप्लोमा के छात्रों को वंचित रखा गया है। डीएलएड में नामांकन को लेकर 25 जनवरी यानी बुधवार से आठ फरवरी तक आनलाइन आवेदन भरा जाएगा। प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही अभ्यर्थियों का नामांकन जिले के सरकारी व प्राइवेट टीचर्स ट्रेनिंग स्कूलों में लिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ये अभ्यर्थी नहीं होंगे डीएलएड में नामांकन के लिए योग्य :

बोर्ड ने निर्देश दिया है कि वैसे अभ्यर्थी जो शास्त्री, पालिटेक्निक, आईटीआई या अन्य प्रकार की योग्यता रखते हैं वे डीएलएड कोर्स में नामांकन के लिए पात्र नहीं होंगे। यदि किसी अभ्यथी ने 12वीं में वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत योग्यता हासिल की है या जिन्होंने मध्यमा के बाद इंटर या फोकनिया के बाद इंटर की योग्यता हासिल की है, तो वे डीएलएड में नामांकन ले पाएंगे। आवेदन में सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों को 960 रुपये शुल्क देने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 760 रुपया शुल्क देय होगा। प्रवेश परीक्षा आनलाइन ली जाएगी। इसमें कुल 120 सवाल पूछे जाएंगे।