सिवान: 27 को सभी सरकारी स्कूलों में हाेगा परीक्षा पर चर्चा का प्रसारण, दिए गए निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी यानी शुक्रवार को परीक्षा पर चर्चा 2023 कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। बता दें कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्र-छात्राओं के साथ बातचीत करेंगे। साथ ही परीक्षा के तनाव को दूर करने के तरीके पर अपनी मन की बात साझा करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के सभी सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में किया जाएगा। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। बता दें कि पीएम की परीक्षा पर चर्चा 2018 से प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इस कार्यक्रम का पहल इसलिए किया गया है, ताकि छात्र-छात्राएं परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए पीएम की टिप्स का लाभ उठा सकें। दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा समेत अहम परीक्षाओं से पहले पीएम मोदी एकबार फिर से छात्रों को परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव को दुर करने का मंत्र देते दिखेेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

टीवी व रेडियो के माध्यम से बच्चों को दिखाया जाएगा सीधा प्रसारण :

डीईओ ने स्कूलों में परीक्षा पर चर्चा का टीवी व रेडियो के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाने व सुनाने के लिए कहा है। बताया है कि इंटरेक्टिव कार्यक्रम को टीवी चैनलों व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी सुना जा सकता है। जिसका सीधा प्रसारण चैनलों के अलावे माई गर्वनमेंट डाट इन के आधिकारिक वेबसाइट, आधिकारिक यू ट्यूब चैनल्स, फेसबुक लाइव तथा एफएम रेडियों पर भी किया जाएगा। उन्होंने कक्षा छह व इससे ऊपर के छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम का प्रसारण सुनने को सुनिश्चित कराने के आदेश दिए हैं। बताया है कि वैसे स्कूल जहां उन्नयन बिहार का वर्ग कक्षा यानी लैब, स्मार्ट क्लास रुम के संचालन की व्यवस्था है, वहां इस कार्यक्रम काे इन तकनीकों की सहायता से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। विद्यालयों द्वारा कार्यक्रम के उपरांत बच्चों को कार्यक्रम देखते व सुनते फोटो विवरणी के साथ माई गर्वनमेंट पोर्टल पर अपलोड करने का भी निर्देश दिया है।