- सरकार की गिनाई गई उपलब्धियां,योजनाओं की दी गई जानकारी
- प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त द्वारा परेड का किया निरीक्षण
✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले में वंदे मातरम की गूंज के साथ 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्र की आन-बान-शान का प्रतीक तिरंगा झंडे को गुरुवार को जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में फहराया गया और उसे सलामी दी गई। ध्वजारोहण का मुख्य आयोजन शहर के राजेंद्र स्टेडियम में हुआ,जहां प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त भूपेंद्र नारायण यादव द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इसके बाद ध्वजारोहण का कार्य किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में नारी शक्ति का दबदबा रहा। परेड से लेकर दर्शक दीर्घा में भी आधी आबादी के कदमताल को लोगों ने सराहा। परेड में शामिल पुलिस कर्मियों ने भी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर उसका मान बढ़ाया। इस दौरान विभिन्न प्लाटूनों द्वारा परेड की सलामी दी गई।
सरकार की गिनाई उपलब्धियां, योजनाओं की दी जानकारी :
ध्वजारोहण के बाद प्रभारी डीएम सह उप विकास आयुक्त ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी तथा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। बताया कि जल जीवन हरियाली, दहेज प्रथा, बाल विवाह उन्मूलन, बालिका शिक्षा के साथ शराबबंदी पर ज्यादा फोकस करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है। कहा कि हम सभी के सामने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का खतरा आज भी है। कोरोना की पहली व दूसरी लहर के बाद हमें तीसरी लहर का भी सामना करना पड़ रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में स्वास्थ्य सेवाओं के तहत जिले में अबतक 57 लाख 24 हजार से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है।इसमें 28 लाख 19 हजार को प्रथम, 27 लाख 65 हजार को दूसरा व छह लाख 10 हजार 800 लोगों को प्रिकाशन डोज शामिल हैं।
बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर सदर अस्पताल को माडल अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है। सात निश्चय योजना के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत छह हजार लाभुक छात्रों के बीच एक अरब 29 करोड़ 75 लाख की ऋण राशि वितरित की जा चुकी है। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 61 हजार 765 युवाओं को राेजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अतिरिक्त अवसर बढ़े-आगे बढ़े योजनान्तर्गत महिला आईटीआई एवं पुरुष आईटीआई भवन का निर्माण दारौंदा प्रखंड के उजांय गांव एवं जीरादेई में नए आईटीआई भवन का निर्माण कराने के साथ शहर के सुता मिल परिसर में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय का संचालन किया जा रहा है।