परवेज अख्तर/सीवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के नोन्यापट्टी गांव में शनिवार की देर रात दो युवकों के आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में श्रीभगवान साह का पुत्र पंकज साह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल पंकज साह को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले गई, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की रात करीब 7 बजे की है, जब पंकज साह एवं नोन्यापट्टी गांव निवासी अंकित दुबे अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठकर बात कर रहा तभी दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों गाली गलौज करने लगे तब दोस्तों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया। उसके बाद अंकित एवं उसके सभी दोस्त अपने-अपने घर चले गए। कुछ देर बाद ही अंकित कट्टा लेकर पंकज के दरवाजे पर गया और गोली चला दी जो मिस कर गई, जब तक पंकज कुछ समझ पाता तब तक दूसरी गोली उसके कंधे पर लग गई जिससे वह गिर पड़ा, गोली मारने के बाद अंकित फरार हो गया। घटना के बाद से सिसवन थाने की पुलिस अंकित दुबे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अभी तक घायल के परिजनों से लिखित आवेदन नहीं मिला है। हालांकि पुलिस तत्परता दिखाते हुए अंकित के संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन वह अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।
आपसी विवाद घटना बना गोलीकांड का कारण
विज्ञापन