- आयोजित आर्केस्ट्रा में मची भगदड़
- एक किशोर घायल,सदर से इलाज के बाद रेफर
- स्टेज से उतरकर नर्तकी छुपने का ढूंढने लगी ठिकाना
✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
……तूने पाया क्या हमारा दिल तोड़के,चले आते थे,बुलाने पे हीं दौड़ के,फिर गए मुंह हमसे क्यों मोड़ के…. जैसे उक्त फरमाइशी गीत को लेकर तिलक समारोह के बाद आयोजित ऑर्केस्ट्रा में गोली चल गई।जिससे आर्केस्ट्रा के दौरान भगदड़ की स्थिति कायम हो गई।और देखते हीं देखते लोग तीतर बितर होने लगे।यह मामला सिवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन गांव की बताई जा रही है।यहां बताते चलें कि नौतन थाना क्षेत्र के नौतन गांव में एक किशोर के पैर में शुक्रवार की देर संध्या गोली लगी।जिससे वह सदीद तौर पर जख्मी हो गया।जिसका इलाज नौतन के हीं प्राइवेट अस्पताल में खबर लिखे जाने तक चल रहा है।मालूम हो कि नौतन थाना क्षेत्र के रमेश कुमार यादव का तिलक मैरवा थाना के विलासपुर गांव से वलिन्द्र यादव के घर से आया हुआ था।तिलक समारोह में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था।
बतादें की तिलक समारोह में नौतन थाना के नौतन अहीर टोली मोहल्ला का कृष्णा पांडे का 14 वर्षीय पुत्र रितेश पांडे जो भोज में शामिल होने आया हुआ था।भोजन करने के बाद आर्केस्ट्रा देख रहा था।की इसी दौरान तिलक लेकर आये बधु पक्ष के लोगों से फरमाइशी गीत को लेकर विवाद उत्पन्न हो गई।इसी दौरान किसी बदमाश ने पिस्टल से दो गोली फायर कर दी।जिसमें एक गोली किशोर रितेश के दाहिने पैर में जा लगी।जिससे वह सदीद तौर पर जख्मी हो गया।इस दौरान आयोजित समारोह स्थल पर भगदड़ की स्थिति कायम हो गई।मौजूद वहां के आस पास के लोग घायल किशोर को प्राथमिक उपचार हेतु नौतन पीएचसी में दाखिल कराया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर ईलाज के लिये सिवान सदर अस्पताल में भर्ती किया गया।जहाँ चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार घायल किशोर का सिर्फ एक्सरे कराया गया।और वहीं से उसके परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल लेकर चले गए।घायल किशोर रितेश पाण्डेय की माता अयावति देवी ने बताया की मेरा लड़का आयोजित तिलक समारोह में नेवता करने गया हुआ था।तिलक में वधू पक्ष में किसी बदमाश ने मामूली बात को लेकर गोली चला दी।जिससे वहां मौजूद मेरा पुत्र जख्मी हो गया।सिवान सदर में ईलाज की सुविधा ठीक नहीं थी।इसलिए हम लोगों ने उसे अपनी संतुष्टि के लिए उसे बेहतर इलाज कराने हेतु प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती कराए हैं।जहां उसका इलाज चल रहा है।इस संबंध में नौतन थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि ऐसी घटना की जानकारी मुझे प्राप्त हुई है।लेकिन पीड़ित या उसके परिजनों द्वारा अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है की जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा सके।