नौतन: नहर में पानी नहीं आने किसानों को होती है परेशानी

0
kishan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड के कीलपुर गांव के समीप से गुजरने वाली नहर में करीब 40 वर्षों से पानी नहीं आना किसानों के लिए अहम मुद्दा बना हुआ है। इसमें पानी नहीं होने से किसानों को फसलों की सिंचाई में काफी परेशान का सामना करना पड़ता है। इस कारण किसानों को मौसम अथवा निजी पंपसेट पर निर्भर रहना पड़ता है। किसान कई बार विभाग से नहर में पानी आपूर्ति के लिए मांग कर चुके हैं, लेकिन विभाग इसके प्रति उदासीन है। ज्ञात हो कि प्रखंड के देवनचक कीलपुर से होकर गुजरने वाली नहर खलवां गांव के समीप समाप्त हो जाती है। पहले इस नहर में गंडक पानी होने से कई गांवों के किसानों को फसल सिंचाई में काफी सुविधा मिलती थी, लेकिन करीब 40 वर्ष से नहर में पानी नहीं होने गेहूं समेत अन्य फसल की सिंचाई में परेशानी होती है। सिंचाई के लिए किसानों को या तो मौसम विभाग पर या निजी पंपसेटों का सहारा लेना पड़ता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डीजल की कीमत बढ़ने से किसानों को सिंचाई के लिए और परेशानी का सामना करना पड़ता है। गरीब किसानों के लिए निजी पंपसेटों से अपनी फसल की सिंचाई करना संभव प्रतीत नहीं होता है। किसानों का कहना है कि विभाग द्वारा पानी आपूर्ति की बात तो दूर नहरों की साफ-सफाई भी नहीं कराई जाती है। इस कारण नहर में खर-पतवार, जंगल झाड़ उग आए हैं। वहीं लोगों द्वारा नहरों में जगह-जगह काटकर खेत में मिला लिया गया है। इस कारण नहर का अस्तित्व सिमटता जा रहा है। इस पर विभाग भी ध्यान हीं देता।

ज्ञात हो कि इस नहर में पानी होने से देवनचक, कीलपुर, जगदीशपुर, सिसवां, बरईपट्टी, मुरारपट्टी, गंधर्पा, कुरमौटा, चफवा तिवारी टोला, खलवां आदि गांव के सैकड़ों किसानों इससे लाभांवित होते थे, उनकी फसलें लहलहाती रहती थी, लेकिन नहर में पानी नहीं होने इनकी फसलों की सिंचाई नहीं हो पाती है। मुखिया अमित सिंह ने गंडक विभाग से नहर में शीघ्र पानी आपूर्ति कराने की मांग की है। वहीं किसान राजगृह सिंह, भानु प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह, सतीलाल सिंह आदि ने भी गंडक विभाग से पानी सप्लाई करने की मांग की है।