परवेज अख्तर/सिवान: उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के अंतर्गत जिला उर्दू कोषांग के तत्वाधान में शनिवार को शहर के टाउन हाल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एडीएम जावेद अहसन अंसारी, डीसीएलआर शहबाज खान, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहैल अहमद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वज्लित कर भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान सभी संवर्गों के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कुल 95 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें मैट्रिक/ फोकानिया के 37, इंटर/मौलवी के 31 व स्नातक/आलीम के 27 प्रतिभागी शामिल हैं।
भाषण प्रतियोगिता अलग-अलग तीन वर्ग में आयोजित किया गया। मैट्रिक/ फोकानिया के छात्र- छात्राओं के लिए तालीम की अहमियत व दहेज एक सामाजिक लानत, इंटर /मौलवी के लिए उर्दू जुबान की अहमियत व शराब सभी बुराइयों की जड़ है और स्नातक/आलीम के छात्रों के लिए उर्दू गजल की लोकप्रियता व जल जीवन हरियाली विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया, इसमें बच्चों ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर इस्लामिया पीजी कालेज के मो. शमी अख्तर, विभागाध्यक्ष प्रो. एसरार अहमद, सहायक शिक्षक शमीम तोराबी, मुसहब इमाम, शिक्षिका जैनब नाज सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे।