परवेज अख्तर/सीवान: शहर के महावीरी पथ मखदुम सराय में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेवा केंद्र परमात्म दर्शन भवन में रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव स्वर्णिम भारत की ओर के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी बीके सुधा बहन द्वारा सभी शिक्षकों को गुलाब पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। साथ ही बीके रिंकी बहन ने सभी को चंदन तिलक लगाकर सम्मान किया। तत्पश्चात अवर जिला न्यायाधीश प्रवीण कुमार श्रीनेत, समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय, कार्यक्रम पदाधिकारी अखिल वैभव समेत सभी आगत अतिथियों द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर सम्मान समारोह का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया।
राजयोगिनी बीके सुधा बहन ने कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका है। कहा कि शिक्षक देश का निर्माण और विकास करने के लिए बच्चों को तैयार करते हैं। हर नागरिक का भविष्य शिक्षण संस्थानों में ही तय होता है। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों के शिक्षा के प्रति पूर्ण समर्पित होकर देश के भविष्य निर्माण में अपना अहम योगदान देने के लिए प्रेरित किया। अपर जिला न्यायाधीश ने शिक्षकगण द्वारा संस्कारवान, चरित्रवान, बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए किए जा रहे कार्य के लिए सराहा। मौके पर शिक्षक व शिक्षिकागण उपस्थित थीं।