परवेज अख्तर/सिवान: इंटर परीक्षा 2023 को संपादित कराने के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षकों ने मंगलवार को अपने परीक्षा केंद्रों पर योगदान किया। यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। डीईओ कार्यालय की परीक्षा इकाई से प्रतिनियुक्ति पत्र ले शिक्षकों ने केंद्राधीक्षकों के समक्ष योगदान किया।
विज्ञापन
वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर सीटिंग प्लान की गई है। वहीं दूसरी ओर शिक्षकों के परीक्षा कार्य में चले जाने के कारण अधिकांश सरकारी स्कूलों में पढ़ाई बाधित हो जाएगी। कई ऐसे विद्यालयों में जहां एक-दो शिक्षक ही बचे हैं, वहां किसी तरह शिक्षण कार्य जारी रहेगा।