परवेज अख्तर/सिवान: जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन साल से लंबित चल रहे पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2018-2020 के ओल्ड कोर्स परीक्षा 2019 का परीक्षा शिड्यूल आंशिक संशोधन के बाद दोबारा जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार शिड्यूल में मामूली बदलाव पेपर को लेकर किया गया है। ऐसे में सत्र 2018-20 के ओल्ड कोर्स के छात्रों काे पहले दिन 9वें पेपर की परीक्षा होगी। जबकि उसी सत्र के न्यू कोर्स के छात्रों की 10वें पेपर की परीक्षा होगी। बता दें कि पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2018-20 न्यू एवं ओल्ड कोर्स परीक्षा 2019 तथा सत्र- 2019-21 परीक्षा 2020 के लिए संयुक्त परीक्षा शेड्यूल जारी किया गया था।
डीएवी पीजी कालेज के प्राचार्य डा. अजय कुमार पड़ित ने बताया कि पीजी के मुख्य विषय की परीक्षा के बाद न्यू कोर्स के छात्रों के च्वाईस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत एईसीसी-2 की परीक्षा एक मार्च काे होगी। पीजी थर्ड सेमेस्टर के ओल्ड कोर्स के छात्रों के थ्योरी पेपर की परीक्षा 9 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक दो सिटिंग में संचालित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:30 से शाम 4:30 तक आयोजित की जाएगी।