परवेज अख्तर/सिवान: शुक्ल टोली हनुमान मंदिर में सस्वर सुंदरकांड के 48 वें वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान आस्था का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु हनुमान जी का दिव्य दर्शन कर परिवार में सुख-शांति की कामना किए। मंदिर प्रबंधन के प्रमुख व सिवान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शंभूदत्त शुक्ल ने बताया कि सस्वर सुंदरकांड के वार्षिकोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष माघ के अंतिम मंगलवार को किया जाता है। इसमें शामिल होने के लिए मंदिर के संस्थापक स्वामी गणेश दत्त शुक्ल के शिष्य देश-विदेश से सिवान आते हैं।
इस मौके पर मंगल भवन अमंगल हारी व हनुमान चालीसा के स्वर कानों में गूंज रहे थे। शहनाई वादक भी अपने धुन में सुंदरकांड व हनुमान चालीसा की पंक्तियों को समाहित कर रहे थे। बहरहाल, सस्वर सुंदरकांड के वार्षिकोत्सव के मौके पर श्रद्धालु हनुमान जी का दिव्य दर्शन व पूजा-अर्चना किए। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गर्भगृह में हनुमान की पूजा के बाद शुरू हुआ दिव्य दर्शन का सिलसिला शाम पांच बजे तक चलता रहा। गर्भगृह में सबसे पहले मंदिर के संस्थापक व मानस मर्मज्ञ स्वामी गणेश दत्त शुक्ल ने हनुमान समेत अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की।
महावीर को शुद्ध घी के बने 10 क्विंटल लड्डू का भोग लगाया गया। मंदिर परिसर में फूल, माला व प्रसाद के स्टाल लगाए गए थे, जहां से भक्त प्रसाद लेकर गर्भगृह में दिव्य दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। महिला-पुरुष के प्रवेश के लिए अलग-अलग कतार लगाई गई थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेवा दल के सदस्य तत्पर दिखे। दिव्य दर्शन कर गर्भगृह से बाहर निकल रहे श्रद्धालुओं के बीच मंदिर प्रबंधन की तरफ से शुद्ध घी के बने हलुआ का वितरण किया गया। मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े चंपा शुक्ला, अंजू देवी, मधु शुक्ला, ममता देवी, आनंद किशोर दत, पार्थ शुक्ला के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु दिव्य दर्शन कर हनुमान की पूजा-अर्चना किए।