परवेज अख्तर/सीवान: दारौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी मनोज हत्याकांड मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को रिविलगंज पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से दिल्ली में 30 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में दारौंदा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि दारौंदा थाना कांड संख्या 282/22 के दोनों आरोपित धीरज कुमार सिंह उर्फ टमाटर एवं लखु सिंह दोनों रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार निवासी हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों को रिविलगंज थाना कांड संख्या 373 /22 में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मनोज हत्याकांड मामले में रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया जाएगा ताकि घटना के बारे में सही जानकारी मिल सके।
इन दोनों बदमाशों पर हत्या, लूट, डकैती मामले में विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। इसके पहले पुलिस ने सीसी कैमरा फुटेज के आधार पर सारण पुलिस के सहयोग से इस मुख्य आरोपित राजा शर्मा को गिरफ्तार कर पहले से ही जेल भेज चुकी है। इस कांड में शामिल तीनों आरोपित जेल में बंद हैं। इन तीनों की पहचान सीसी फुटेज में मिला। फोटो एवं घटना के दौरान प्रत्यक्षदर्शी ने पहचान कर ली थी। विदित हो कि 24 अक्टूबर यानी दीपावली के दिन दिनदहाड़े बेखौफ एक अपाची सवार तीन बदमाशों ने दारौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर में पोइन के समीप मनोज यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस मामले में मृतक के पिता चंदर यादव ने दारौंदा थाने में आवेदन देकर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी कराई थी। आवेदन में आरोप लगाया गया था कि उसका पुत्र मनोज यादव दीपावली के दिन कुछ सामान खरीदने के लिए घर से करीब तीन बजे बाइक से बाजार गया था। वहां से लौटने के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने जलालपुर नहर स्थित पोइन पुल के समीप ओवरटेक कर रोका लूटने का प्रयास किया। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने मनोज यादव की गोली कर हत्या कर दी तथा पिस्तौल लहराते हुए रानीबारी गांव की ओर फरार हो गए थे।