परवेज अख्तर/सीवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से बाजार आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शौचालय के अभाव में विशेषकर महिला एवं वृद्धों को परेशानी का दंश झेलना पड़ता है। इसकी आवश्यकता होने पर उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है। ज्ञात हो कि बाजार में प्रतिदिन खरीदारी करने के लिए काफी संख्या में लोग प्रतिदिन आते हैं।
यहां कोई ऐसा दिन नहीं है कि यहां भीड़ नहीं लगती है। लेकिन लोगों को शौचालय की समस्या हमेशा खटकती है। उन्हें शौच लगने पर इधर-उधर भटकना पड़ता है या तो किसी के घर का सहारा लेना पड़ता है। शौचालय समय पर किसी भी जनप्रतिनिधि या प्रशासन का ध्यान नहीं जाने से लोगों में नाराजगी है। स्थानीय शकील अहमद, अमित कुमार मिश्र, शमी अहमद, मुंन्ना गद्दी, महेश शर्मा आदि ने प्रशासन से बाजार में सार्वजनिक शौचालय निर्माण की मांग की है।