हुसैनगंज की मुस्कान और प्रीति बिहार महिला फुटबॉल टीम में शामिल

0
football

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के इस वक्त देश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स प्रोग्राम का आगाज हो चुका है। खिलाड़ियों की प्रतिभा को नए मुकाम तक पहुंचाने के लिए सरकार ने खेलो इंडिया स्कीम को लांच किया है। जहां इस वर्ष भोपाल की राजधानी मध्य प्रदेश में आयोजित हो रहा है। खेलो इंडिया यूथ गेम में बिहार से चयनित 20 सदस्यीय टीम में हुसैनगंज से मदर टेरेसा क्लब की दो महिला फुटबाल खिलाड़ी मुस्कान खातून एवं प्रीति कुमारी का चयन हुआ है। इन दोनों खिलाड़ियों का चयन 20 से 28 जनवरी तक पटना के दानापुर में अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित प्रशिक्षण सह चयन शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह चैंपियनशिप एक फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगा। टीम कोच सोहन लाल ने बताया कि दोनों खिलाड़ी काफी होनहार एवं अच्छा खेल का प्रदर्शन कर चुकी हैं। उनका सपना है कि वह देश के लिए खेले। फुटबाल गेम में मुस्कान खातून और प्रीति कुमारी बेहतर डिफेंडर के पोजिशन पर खेलती हैं। इन खिलाड़ियों को बिहार टीम में चयनित होने पर पूर्व खिलाड़ी बबलू खान, पूर्व प्रमुख बाबुद्दीन आजाद, पूर्व सरपंच शंभू सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।