परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव में गुरुवार की रात चोरों ने एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर से करीब 50 बैट्री की चोरी कर ली। बैट्री की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। टावर टेक्नीशियन ने शुक्रवार को थाने को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण संजीत शर्मा ने बताया कि टावर के सेंटर रूम के दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने घटना को अंजाम दिया है। सेंटर रूम में डोर अलार्म मशीन लगी हुई है, जब भी दरवाजा खोला जाता था तब डोर अलार्म मशीन द्वारा दरवाजा खुलने की जानकारी हो जाती थी। इस मशीन का सीधा संपर्क टावर कंपनी के कंट्रोल रूम से है।
अज्ञात चोरों ने चोरी करने के उद्देश्य से सेंटर रूम के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो उस समय रात करीब 2:30 बज रहा था। दरवाजा खुलने की जानकारी टेक्नीशियन को हुई। तब टेक्नीशियन ने फोन पर इसकी सूचना मुझे दी कि कोई दरवाजा खोल रहा है। जब मैं बाहर निकला तो करीब आधा दर्जन लोग टावर के अंदर घुस कर दरवाजा तोड़ रहे थे। उसमें से दो लोगों ने मुझे पकड़ कर बंदूक का भय दिखाया तथा टावर से करीब दो सौ मीटर दूर लेकर चले गए। शेष लोग बैट्री निकाल कर पिकअप गाड़ी पर रख रहे थे तथा 20 मिनट बाद गाड़ी लेकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।