परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को बीडीओ दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनरेगा कर्मियों एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में स्वच्छता अभियान के तहत दूसरे चरण में चयनित पंचायतों में कौथुआ सारंगपुर, पकवलिया, पांडेयपुर, बालबंगरा, हड़सर, कोड़ारी कला, रमसापुर एवं रसूलपुर में राशि उपलब्ध कराए जाने के बाद भी कार्य शुरू होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा सभी को शीघ्र कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रबंधन कचरा के लिए भूमि चयनित कराकर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने जल संरक्षण को लेकर पंचायतों में सोख्ता बनाने का कार्य पूरा करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिया। साथ ही पंचायतों में चल रहे कार्यों में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया।
पंचायती राज पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने कहा कि पंचायतवार सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं की कार्य समीक्षा की गई है। पंचायत में कार्य का डाटा संग्रह कर विभाग को समय पर उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया गया। मनरेगा पदाधिकारी भास्कर सिंह ने बताया कि कुछ पंचायत में मनरेगा मजदूरों को आधार कार्ड से लिंक कार्य काफी कम हुआ है। समय सीमा के अंदर शत-प्रतिशत आधार कार्ड से सीडिंग करने के लिए पीआरएस एवं जनप्रतिनिधियों को सहयोग करने की अपील की। बैठक में मुखिया रामकृष्ण सिंह, धनु भारती, शर्फुद्दीन अंसारी, पीआरएस रवींद्र कुमार, राजमंगल मांझी आदि उपस्थित थे।