दारौंदा: विद्यालयों में बच्चों को दी गई भूकंप से बचाव की जानकारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत फरवरी माह के पहले शनिवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को भूकंप से बचाव की जानकारी दी गई। इस मौके पर विद्यालयों के फोकल शिक्षकों ने भूकंप से होने वाले नुकसान एवं उससे बचाव होने की जानकारी दी गई तथा माकड्रिल कराया गया। साथ ही कोविड गाइड लाइन का पालन करने, टीकाकरण अधिक से अधिक लोगों के लिए जागरूक करने पर चर्चा हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैगलेस सुरक्षित शनिवार होने के कारण बच्चों को कबड्डी, खो-खो आदि खेलकूद आदि का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय दारौंदा में लालबाबू सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर में रवींद्र कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेला गोविंदापुर में कविता देवी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमसापुर में कमलेश सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानीबारी में धनंजय कुमार उपाध्याय समेत अन्य विद्यालयों में फोकल शिक्षकों द्वारा बच्चों को माकड्रिल करा भूकंप से बचाव की जानकारी दी गई।