दारौंदा: संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह की तैयारी पूरी

0
ravidass

बगौरा में कोरोना वैक्सीनुमा पंडाल बना आकर्षण का केंद्र

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के बगौरा स्थित आंबेडकर नगर में रविवार को संत रविदास की जयंती मनाई जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई। इसको लेकर कोरोना वैक्सीनुमा पंडाल बनाया गया है जो क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति किे सदस्य शिक्षक मुकेश राम ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य रूप देने में आयोजन समिति के सदस्य राजन राम, मंजय राम, विनय कुमार, अरविंद कुमार आदि ग्रामीण लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम करीब 50 वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता रहा है। इस कार्यक्रम में आसपास के गांवों के भी काफी संख्या में भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि पंडाल बनाने में करीब एक लाख रुपये खर्च हुए हैं। इस मौके पर लोग अपनी श्रद्धा सुमन गुरु संत रैदास के चरणों में अर्पित करते हैं तथा भजन-कीर्तन और रविदास के दोहे गाते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि संत रविदास एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्त्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। उन्होंने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए। उनके अनमोल वचन ‘रविदास जन्म के कारनै, होत न कोउ नीच। नर को नीच करि डारी है, ओछे करम की कीच। इसका अर्थ है कि कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा अपने जन्म के कारण नहीं बल्कि अपने कर्म के कारण होता है। व्यक्ति के कर्म ही उसे ऊंचा या नीचा बनाता है। संत रविदास सभी को एक समान भाव से रहने की शिक्षा देते थे।