परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के बगौरा गांव स्थित आंबेडकर नगर में रविवार को संत रविदास की जयंती मनाई गई। इस मौके पर संत रविदास की पूजा अर्चना तथा भजन कीर्तन किया गया। इसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर संत गोरख दास ने पूजा कर प्रवचन करते हुए कहा कि संत रविदास ने समाज के लोगों को बिना भेदभाव के मिलजुल कर रहने का संदेश दिया था। वे जाति-धर्म को नहीं बल्कि कर्म को प्रधान मानते थे। उन्होंने समाज के लोगों को उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोगों ने गुरु संत रैदास के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर भजन-कीर्तन और रविदास के दोहे ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर चर्चा कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। जयंती पर कोरोना वैक्सीन और कोरोना वायरस पर आधारित पंडाल क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रहा। इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे हुए थे। पूजा समिति के सदस्य शिक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि यह पंडाल लोगों को कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी के प्रति जन जागरूक करने के उद्देश्य से बनाया गया है। उन्होंने कि यह आयोजन बगौरा 51 वर्षों से किया जा रहा है। इसमें बगौरा सहित आसपास के पड़ोसी गांव के लोग भी शामिल हुए। इस मौके पर राजन राम, विकास रावण, मंजय राम, विनय कुमार, वितन कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।