परवेज अख्तर/सिवान: असांव बाजार में तीन फरवरी की देर शाम व्यवसायियों के साथ हुई मारपीट मामले में पीड़ित व्यवसायी विशाल गोड़ के आवेदन पर थाने में 19 नामजद एवं 40 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पीड़ित असांव निवासी विशाल गोड़ के आवेदन पर बरवां निवासी राहुल यादव, असांव उतरवार टोला निवासी मुकेश यादव उर्फ शाका, सुजीत यादव, पंकज यादव, अविनाश यादव, सुनील यादव, विशाल यादव, अजीत यादव, विशाल यादव, आदित्य यादव, पीयूष यादव, अमन यादव, विकेंद्र यादव, अनिल यादव, मनु यादव, अंकित यादव, परसहा टोला निवासी ऋषभ यादव, असांव शनिचरा टोला निवासी पीयूष पटेल समेत 19 लोगों को नामजद एवं 40 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। इन लोगों पर लाठी-डंडा, भाला, तलवार से लैस होकर मुझे तथा मेरे पिता व भाई पर मारपीट करने एवं गाली गलौज करने तथा दुकान 10 हजार रुपये नकद तथा गले से गले से 15 ग्राम का सोने का चेन छीनने एवं बीच बचाव करने आए आसपास के व्यवसायी अर्जुन कुमार गोंड़, राहुल कुमार पासी को भी मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उक्त सभी आरोपित पूर्व में भी मारपीट की घटना को अंजाम दे चुके हैं।
तनाव को देखते हुए बाजार में पुलिस कर रही है कैंप
असांव बाजार में व्यवसायियों के साथ हुई मारपीट के बाद दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए थाने की पुलिस कैंप कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एसपी के आदेश पर असांव रामजानकी मंदिर के समीप एएसआइ रामचंद्र पासवान के साथ चौकीदार रमेश प्रसाद एवं नागेंद्र राम एवं असांव बाजार में एसआइ जफर आलम के साथ चौकीदार उपेंद्र तिवारी, ईश्वर कुमार, रामेश्वर यादव समेत अन्य पुलिस को कैंप करने का निर्देश दिया गया है।
प्रशासन के आश्वासन पर देर रात प्रदर्शन हुआ समाप्त :
मारपीट के विरोध में शनिवार को व्यवसायियों ने पूरे दिन अपनी-अपनी दुकानें बंद कर बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को ले प्रदर्शन किया। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार की देर शाम बीडीओ कुणाल कुमार, सीओ रामेश्वर राम, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, एसआइ मिथिलेश कुमार, जफर आलम, एएसआइ रामचंद्र पासवान दलबल के साथ व्यवसायियों से वार्ता कर कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया। व्यवसायियों ने बताया कि प्रशासन द्वारा सात दिन के अंदर सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया है। रविवार को अन्य दिनों की तरह बाजार की सभी दुकानें खुली रही। अन्य दिनों की तरह बाजार में चहल-पहल देखने को मिली।