परवेज अख्तर/सिवान: सराय ओपी क्षेत्र के हरदिया मोड़ स्थित धर्म कांटा के समीप पचरुखी बाजार निवासी दिग्विजय मणि तिवारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक जिला परिषद में संविदा के तहत कनीय अभियंता के पद पर करीब दो साल से कार्यरत थे। बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम वे बाइक से जिला परिषद कार्यालय से अपने घर पचरुखी लौट रहे थे। ज्योही वे हरदिया मोड़ के सामीप पहुंचे थे कि ट्रैक्टर की टक्कर उनकी बाइक से हो गई। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों व राहगीरों ने घटना की सूचना थाना को दी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सराय ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं बाइक को जब्त कर थाना लाया गया।
एक पुत्र व एक पुत्री हैं मृतक दिग्विजय मणि के :
लाेगों की मानें तो मृत जेई दिग्विजय मणि तिवारी के एक पुत्र व एक पुत्री है। घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी सहित अन्य का रो-राेकर बुरा हाल था।