सिवान: इंटर की परीक्षा में 296 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

0

परवेज अख्तर/सिवान: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के 37 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा सोमवार को पांचवें दिन शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में हुई। परीक्षा की दोनों पालियों में कुल 296 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। जबकि 32 हजार 459 परीक्षार्थियों में 32 हजार 163 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि पहली पाली में जीव विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई। जबकि दूसरी पाली में कला संकाय केे छात्रों के लिए राजनीति विज्ञान व वाणिज्य संकाय के छात्रों की व्यवसाय अध्ययन विषय की परीक्षा हुई। पहली पाली की परीक्षा में 20 हजार 683 परीक्षार्थियों में 20 हजार 530 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 153 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में 11 हजार 776 परीक्षार्थी में 11 हजार 633 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस दौरान 143 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। वहीं पांचवें दिन की परीक्षा में कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी के निष्कासित होने की सूचना नहीं रही। इसके पूर्व सोमवार को पहली पाली की परीक्षा निर्धारित समय से 9:30 बजे शुरू हुई और 12:45 बजे संपन्न हुई। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे संपन्न हुई। गेट पर होने वाले जांच के कारण सुबह आठ बजे ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी उपस्थित होने लगे थे। मुख्य द्वार पर प्रवेश पत्र और शारीरिक जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर जाने की अनुमति दी गई। शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर परीक्षा के बीच प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी गश्त करते रहे।