स्वजनों ने खोमचा दुकानदार पर जहर खिलाने का लगाया आरोप
परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार में 28 जनवरी को एक व्यक्ति द्वारा इलेक्ट्रानिक दुकानदार को खाद्य पदार्थ में धोखे से जहर खिला देने का आरोप पीड़ित के स्वजनों ने लगाया है। इस कारण युवक की हालत बिगड़ गई। स्वजन उसे इलाज के लिए गोपालगंज एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए जहां उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं होने से चिकित्सक द्वारा गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। पीड़ित दुकानदार जामो निवासी भीखम साह का पुत्र मैनेजर कुमार है। इस मामले में पीड़ित की मां इंदु देवी ने सोमवार को थाने में आवेदन देकर खोमचा दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। उसने आरोप लगाया है कि उनका पुत्र मैनेजर कुमार जामो बाजार में इलेक्ट्रिक का दुकान चलाता है।
28 जनवरी को पड़ोसी दुकानदार राजा कुमार भगत व आलोक कुमार साह ने गोलगप्पे में जहर मिला उसे खिला दिया इससे उसकी तबीयत खराब हो गई। इलाज के लिए गोपालगंज एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। चिकित्सक द्वारा गोरखपुर रेफर कर दिया गया। इस संबंध में जामो थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं आरोपित राजा कुमार भगत व आलोक कुमार साह ने आरोप को निराधार बताया।