आंदर: आठ दिन बाद भी लापता किशोर का नहीं मिला सुराग

0
apharan

दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर आरोप लगा कराई प्राथमिकी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के पड़ेजी में सरस्वती मां की प्रतिमा विसर्जन करने गए एक किशोर के गायब होने के घटना के आठ दिन भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। किशोर के नहीं मिलने से स्वजन काफी चिंतित हैं। इस मामले में पुत्र की बरामदगी को लेकर पड़ेजी निवासी योगेंद्र राम की पत्नी कलावती देवी ने चार फरवरी को आंदर थाने में आवेदन देकर गांव के ही ललन गुप्ता समेत अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। कलावती देवी ने आरोप लगाया है कि 30 जनवरी की दाेपहर करीब 12 बजे मेरा पुत्र मंजय कुमार राम सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए घर से गया था। जब शाम चार बजे मुझे अन्य लोगों द्वारा सूचना मिली कि मेरे पुत्र को गांव के ही ललन गुप्ता अपने अन्य कुछ साथियों के साथ तियांय बाजार में पिटाई कर रहे हैं। जब मैं वहां पहुंची तो मेरा पुत्र वहां नहीं था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस संंबंध में जब ललन गुप्ता से अपने पुत्र के बारे में पूछी तो उन्होंने कहा कि आपका पुत्र गलत काम कर रहा था। इस कारण उसकी पिटाई कर उसे घर भेज दिया गया है। जब मेरा पुत्र देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो पुन: ललन गुप्ता से पूछताछ की तो उन्होंने आश्वासन दिया कि आपका पुत्र एक-दो दिन में मिल जाएगा, लेकिन घटना के आठ दिन हो गए उसका कहीं सुराग नहीं मिल पा रहा है। वहीं दूसरे पक्ष से नम्रता कुमारी के आवेदन पर गांव के ही योगेंद्र राम, मंजय राम, कलावती देवी समेत अन्य लोगों के विरुद्ध गाली गलौज, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि दोनों तरफ से मिलने आवेदन पर प्राथमिकी कर मामले की जांच की जा रही है।