परवेज अख्तर/सिवान: शहर के राजेंद्र पथ स्थित महाराणा आटोमोबाइल कर्मी से 15 लाख नकद व स्कूटी की लूट के मामले में प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा द्वारा नगर थाना में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी कराई गई है। प्राथमिकी कर पुलिस अब सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुट गई है, हालांकि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस इस कांड में किस गिरोह का हाथ है यह जानकारी नहीं जुटा पाई है। वहीं सूत्रों की मानें तो कुछ फुटेज मिले हैं लेकिन तस्वीर स्पष्ट नहीं होने के कारण बदमाशों की पहचान नहीं हो पा रही है।
पुलिस संदेह के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। इस संबंध में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा व नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बता दें कि की सोमवार की शाम महाराणा आटोमोबाइल के प्रबंधक सत्येन्द्र वर्मा सेल्समेन ओमप्रकाश के साथ 15 लाख रुपये नकद स्कूटी की डिक्की में लेकर बबुनिया मोड़ स्थित केनरा बैंक में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान तीन बाइक पर सवार छह हथियारबंद बेखौफ बदमाशों ने स्कूटी सहित नकद 15 लाख रुपये लूट ली थी।