- मृत युवक के बाइक को पुलिस ने घटनास्थल से किया बरामद
- घटना के हर एक बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू: एसपी
✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सीवान जिला अंतर्गत रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार के समीप से शातिर अपराधियों द्वारा गोली मारकर फेंकी गई एक 22 वर्षीय युवक का शव ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार की देर शाम पुलिस ने बरामद किया है। साथ हीं घटनास्थल से मृत पड़े युवक के बाइक भी पुलिस को हाथ लगी है।बरामद बाइक की हैंडल लॉक थी।बरामद बाइक को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अपराधियों ने युवक को कहीं दूसरे स्थान पर गोली मारकर हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उसके शव को उक्त स्थान पर बाइक से हीं लाकर ठिकाना लगाया गया है।बाइक के सीट के बीचो बीच में काफी मात्रा में खून लगी हुई थी।उधर शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अपराधियों ने पीछे से उसे गोली मारकर उसे मौत की नींद सुला दी है।और घटना को अंजाम देने के बाद शातिर अपराधियों द्वारा साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उसके शव को उपरोक्त स्थान पर लाकर ठिकाना लगाया गया है।
उपरोक्त स्थान पर शव को ठिकाना लगाते समय किसी ने नहीं देखा है।उधर घटना की सूचना जैसे हीं ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थानाध्यक्ष तनवीर आलम को दी गई तो सूचना प्राप्त होते हीं श्री आलम मौके वारदात पर तुरंत सिवान शहर से रवाना हुए।वहां पहुंचते हीं पुलिस टीम ने अपने स्तर से बारीकी पूर्वक जांच पड़ताल शुरू कर दी।बाद में पुलिस ने पंचनामा के आधार पर मृत पड़े युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया।लेकिन मंगलवार की रात तक पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी हुई थी।मृत युवक की पहचान टारी गांव निवासी श्रीराम भगत का पुत्र विक्की भगत(22 वर्ष)के रूप में की गई है।
उधर घटना की सूचना जैसे हीं उसके परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों के हृदय विदारक चीत्कार से गांव में कोहराम मच गया और देखते हीं देखते मृतक के दरवाजे पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस संदर्भ में पुलिस कप्तान श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि रघुनाथपुर थाना इलाके से एक नौजवान युवक की लाश को बरामद किया गया है।मेरे द्वारा अपने स्तर से घटना के हर एक बिंदुओं पर गहराई पूर्वक अनुसंधान करने का दिशा निर्देश स्थानीय पुलिस को दी गई है।श्री सिन्हा ने बताया कि जल्द से जल्द इस मामले का डिटेक्ट कर घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।