परवेज अख्तर/सिवान: सिवान सदर अस्पताल के यक्ष्मा विभाग के सभागार में बुधवार को फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर सहयोगी संस्था सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. एमआर रंजन ने की। इस दौरान बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जिला को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए 10 फरवरी से मास ड्रग एडमिन्सिट्रेशन अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत जिला में आमजनों को अल्बेंडाजोल तथा डीईसी दवा का सेवन कराया जाएगा।
29.25 लाख लाभार्थियों को खिलाई जाएगी दवा :
डा. एमआर रंजन ने बताया कि सर्वजन दवा सेवन अभियान को लेकर माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है। यह अभियान शहरी क्षेत्र समेत 14 प्रखंडों में चलाया जाएगा। वहीं पांच प्रखंडों यथा भगवानपुर हाट, बसंतपुर, महाराजगंज, नौतन व हुसैनगंज को अभियान से वंचित रखा जाएगा। इस दौरान कुल 29 लाख 25 हजार 347 लाभार्थियों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें शहरी क्षेत्र में 1 लाख 47 हजार 897 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 27 लाख 77 हजार 450 लाभार्थी शामिल हैं। अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर 2279 आशा, 36 वालेंटियर तथा 122 सुपरवाइजर को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं शहरी क्षेत्र 59 टीम तथा ग्रामीण क्षेत्र 1157 टीम को लगाया गया है। केयर इंडिया के डीपीओ अभिषेक कुमार व पीसीआई की आरएमसी जुलेखा फातमा ने संयुक्त रुप से बताया कि फाइलेरिया से मुक्ति के लिए दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं खिलानी है। इनको छोड़कर सभी उम्र के लाेगों को आयु अनुसार डीईसी व अल्बेंडाजोल की निर्धारित खुराक खिलाई जाएगी।कार्यशाला में सीफार के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्व्यक गनपत आर्यन, जिला समन्वयक विनोद श्रीवास्तव, अमित कुमार विपुल समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।