परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार के समीप टारी-भाटी मुख्य सड़क पर मंगलवार की देर शाम में बदमाशों ने टारी निवासी श्रीराम भगत के पुत्र विक्की भगत की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह टारी बाजार में टारी-नेवारी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया तथा सड़क पर टायर जला प्रशासन के विरुद्ध करते हुए नारेबाजी की।
इस दौरान बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं। ग्रामीण टारी बाजार में पुलिस चौकी स्थापित करने, बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं मृतक के स्वजन को मुआवजा की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही सीओ निखिल कुमार, थानाध्यक्ष मो. तनवीर आलम, आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर, सिसवन, एमएच नगर, असांव आदि थाने की टीम मौके पर पहुंच लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे।
वहीं पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने भी प्रशासन से पुलिस चौकी खोलने की मांग की। सीओ निखिल कुमार ने मृतक के स्वजन को पारिवारिक लाभ की राशि व कबीर अंत्येष्टि की राशि देने का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना को बहुत जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा।
पुलिस चौकी खोलने का भी प्रस्ताव जिले के वरीय पदाधिकारी को भेजा जाएगा। प्रशासन द्वारा आश्वासन देने के बाद सड़क जाम समाप्तहुआ। मामले में मृतक के पिता श्रीराम भगत के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी की गई है।