सिसवन: मेहंदार महोत्सव की तैयारी को ले डीडीसी ने किया स्थल का निरीक्षण

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के मेहंदार में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में 17 फरवरी को आयोजित मेहंदार महोत्सव की तैयारी को लेकर डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव एवं एसडीओ रामबाबू बैठा ने बुधवार को महेंद्रनाथ मंदिर परिसर स्थित स्थल का निरीक्षण किया। पदाधिकारीद्वय ने महोत्सव की तैयारी पर स्थानीय पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक विचार-विमर्श किया। पदाधिकारीद्वय ने समारोह की तैयारी के विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की। साथ ही मेहंदार महोत्सव के अगले दिन 18 फरवरी को महाशिवरात्रि भी है। इसको लेकर बैरिकेडिंग, पेयजल, मेडिकल कैंप, फायर बिग्रेड, स्वयंसेवकों की तैनाती के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही मंच का निर्माण व सजावट आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय ने बताया कि महोत्सव के दिन सुबह में झांकी निकाली जाएगी। पदाधिकारी द्वय ने कहा कि स्थानीय कलाकारों को मंच मिल सके, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। महोत्सव को यादगार और भव्य बनाने पर चर्चा हुई। बैठक के बाद पदाधिकारीद्वय ने मेहंदार महोत्सव के स्थल का गहन जायजा लिया। इस मौके पर डीपीओ राजकुमार, डीपीओ मनरेगा दिलीप पासवान, बीडीओ सूरज कुमार सिंह, बीसीओ रेयाज अहमद, चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव, पंचायत सचिव मधुसूदन मिश्रा, पीओ सुबोध कुमार सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।