परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी-भाटी मुख्य सड़क पर सात फरवरी की देर शाम बदमाशों गोली मारकर टारी निवासी श्रीराम भगत के पुत्र विक्की भगत की हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के पिता के आवेदन पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। इस घटना के बाद पुलिस मामले के उद्भेदन में जुटी हुई है और डाक स्क्वायड टीम का सहारा ले रही है। गुरुवार की सुबह मुजफ्फरपुर से डाग स्क्वायड की टीम टारी बाजार पहुंची तथा विभिन्न स्थलों की जांच की। इस संबंध में थानाध्यक्ष मो. तनवीर आलम ने बताया कि इस मामले में पुलिस बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कुछ लोगों से पूछताछ जारी। शीघ्र ही इस हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि विक्की भगत सात फरवरी की देर शाम टारी बाजार से घर लौट रहा था तभी टारी-भाटी मुख्य पथ पर बदमाशों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी तथा उसे सड़क किनारे फेंक दिया था।
विक्की हत्या के दो दिन बाद भी बदमाश पुलिस गिरफ्त से बाहर :
थाना क्षेत्र के टारी बाजार निवासी विक्की भगत की हत्या हुए दो दिन बीत गए लेकिन अब तक पुलिस बदमाश की पहचान करने तथा उसे गिरफ्तार करने में विफल रही। पुलिस इस घटना के उद्भेदन में जुटी हुई है तथा बुधवार की रात पुलिस टारी बाजार सहित आसपास के गांवों में छापेमारी की तथा चार-पांच लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उधर पुलिस को इस हत्या मामले में कुछ हाथ लगने की बात सामने आ रही है, लेकिन कुछ भी बताने से बच रही है।