परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के उत्तरी कैलगढ़ स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में गुरुवार को प्रखंड स्वच्छता पदाधिकारी राजनारायण महतो की देखरेख में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। इस मौके पर बच्चों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया है। इस बच्चों को स्वस्थ एवं स्वच्छ रहने के गुर सिखाए गए। इस मौके पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत स्वच्छता संबंधित विषय पर एक्टिविटी और संगीत भी प्रस्तुत किए गए।
प्रखंड स्वच्छता पदाधिकारी ने कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का विकास होता है, इसलिए आप लोग जब स्वस्थ रहेंगे, तभी ही पढ़ाई लिखाई और आगे अपने जीवन के पथ पर अग्रसर होंगे। इसलिए विद्यालय के साथ-साथ अपने घरों को और आसपास में कूड़ा कचरा जमा नहीं होने दें। कूड़े कचरे को एक निश्चित जगह पर एकत्रित करें। सफाई होने से ही हम बीमारी से मुक्ति पा सकते हैं।