हसनपुरा: ट्रैक्टर ने साइकिल सवार किशोर को रौंदा, मौत

0

ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध कार्रवाई व मृतक के स्वजन की मुआवजा की मांग पर अड़े ग्रामीण

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के आंदर-उसरी मुख्य मार्ग स्थित चंद्रबदन उच्च विद्यालय उसरी धनौती के समीप शुक्रवार की शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक साइकिल सवार किशोर की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। मृतक की पहचान गायघाट निवासी ईश्वर शर्मा के पुत्र बलराम शर्मा के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बलिराम शर्मा शुक्रवार की शाम साइकिल से अपने घर गायघाट लौट रहा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तभी आंदर-उसरी मुख्य मार्ग स्थित चंद्र बदन उच्च विद्यालय उसरी धनौती के समीप पर ईंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर उसे रौंद दिया। इससे बलराम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने में सफल रहा। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्वजन एवं थाने को दी। सूचना मिलते ही स्वजन घटनास्थल पर पहुूंच दहाड़ मारकर रोने लगे। वहीं सूचना पर एमएच नगर थाने की पुलिस पहुंच घटना की जानकारी ली तथा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।

पुलिस जैसे ही शव को पोस्टमार्टम भेजने की कार्रवाई शुरू की तो ग्रामीण उग्र हो उठे। ग्रामीण मृतक के स्वजन को मुआवजा दिलाने एवं ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। समाचार प्रेषण तक शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया था। पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी। शव घटनास्थल पर ही पड़ा था। बताया जाता है कि मृतक काफी गरीब परिवार का है। फिलहाल मृतक का सपरिवार माईराम के मठिया के समीप स्थित एक प्लांट पर रहते हैं। मृतक भी प्लांट पर जा रहा था। मृतक तीन भाई और तीन बहनों में पांचवां नंबर का था। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।