नौतन: आकर्षण का केंद्र बना नया प्राथमिक विद्यालय गलिमापुर

0
school

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड के सेमरिया पंचायत के गलिमापुर स्थित नया प्राथमिक विद्यालय बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस विद्यालय में विद्यालय शिक्षा समिति, मीना मंच, बाल संसद सहित कई कार्यक्रम गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में सहयोग दे रहे हैं। ट्रेन का माडल बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह बच्चों को काफी प्रभावित कर रहा है। इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी। भवन निर्माण वर्ष 2010 में पूर्ण हुआ। इस विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक पढ़ाई होती है। इसमें कुल 153 छात्र-छात्रा नामांकित हैं। वर्ष 2022 -23 के विकास मद की राशि से विद्यालय को एक नया कलेवर दिया गया है। इस विद्यालय में ट्रेन का डिब्बा का माडल बनाया गया है जो बच्चों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पीएम पोषण योजना और शिक्षण ठीक से संचालित होता है। विद्यालय के प्रभारी राजेंद्र पंडित ने बताया कि मेरे विद्यालय में 153 छात्र-छात्रा नामांकित हैं। भवन में कमरों की संख्या छह है। साथ ही सात शिक्षक पदस्थापित हैं। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था के लिए कई तकनीकी अपनाई जा रही है। विद्यालय में किचन शेड, शुद्ध पेयजल, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय आदि की सुविधा है। दीवाल पर ट्रेन का माडल के रूप में प्रस्तुत किया गया है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि नया प्राथमिक विद्यालय गलिमापुर के प्रभारी राजेंद्र पंडित ने एक अच्छा उदाहरण पेश किया है जो काफी सराहनीय है।