परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार की दोपहर जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम के कारण लोग हलकान दिखे तथा घंटों जाम में फंसे रहे। जाम में फंसे लोगों का वाहन धीरे-धीरे रेंगता रहा। जाम से ठंड में भी लोगों को पसीना छूटता दिखाई दिया। जाम को लेकर प्रशासन मूकदर्शक बना। बताया जाता है कि बड़हरिया बाजार में काफी दूर-दूर से लोग खरीदारी करने समेत अन्य कामों से आते हैं। बाजार में अतिक्रमण के कारण हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है।
इस कारण लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं दूर जाने वाले लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। यह सब देखते हुए भी प्रशासन जाम से निजात दिलाने का कोई ठोस उपाय नहीं करता। इस कारण यहां जाम लगना स्वाभाविक हो जाता है। स्थानीय लोग कई बार अंचलाधिकारी को आवेदन देकर बाजार की सड़कों से अतिक्रमण हटाने तथा जाम से निजात दिलाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से उनमें रोष है।