सीवान में बाइक एजेंसी कर्मी से 14.94 लाख लूट मामले में तीन शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजे गए जेल

0
  • गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में हैं कई मामले दर्ज
  • 6 फरवरी को प्रबंधक व सेल्समैन से हुई थी लूट

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
नगर थानाक्षेत्र के राजेंद्र पथ स्थित महाराणा आटाेमोबाइल हीरो एजेंसी के प्रबंधक व सेल्समैन से स्कूटी सहित 14 लाख 94 हजार 800 नकद की लूट के मामले का पटाक्षेप कर लिया है। मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बदमाशों के पास से दो लाख पांच हजार 800 रुपये नकद एवं एक देशी कट्टा, 312 बोर का दो जिंदा गोली के साथ घटना में प्रयुक्त बाइक व एजेंसी कर्मियों से लूटी गई स्कूटी को बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाश मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भादा खुर्द निवासी सोनू कुमार साह, बड़हरिया थाना क्षेत्र के तिलसंडी निवासी प्रवीण कुमार उर्फ दीपू उर्फ प्रवीण तथा नगर थानाक्षेत्र के दक्खिन टोला ब्रह्म स्थान निवासी उदय कुमार साह बताए जाते हैं। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सोनू कुमार साह व प्रवीण कुमार उर्फ दीपू के विरुद्ध नगर थाना में आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले दर्ज हैं। जबकि उदय कुमार साह का आपराधिक इतिहास लंबा रहा है। इसके विरुद्ध मुफस्सिल, बड़हरिया, गुठनी, जीरादेई थाना में करीब आठ मामले दर्ज हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 02 10 at 8.25.18 PM 1

6 फरवरी को प्रबंधक व सेल्समैन से हुई थी लूट :

बता दें कि 6 फरवरी को नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र पथ स्थित महाराणा हीरो एजेंसी के प्रबंधक सत्येन्द्र वर्मा सेल्समेन ओमप्रकाश के साथ 14 लाख 94 हजार 800 रुपये नकद स्कूटी की डिक्की में लेकर बबुनिया मोड़ स्थित केनरा बैंक में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान तीन बाइक पर सवार छह हथियारबंद बेखौफ बदमाशों ने स्कूटी सहित नकद रुपये लूट ली थी। एसपी ने बताया कि लूट मामले में नगर थाना कांड संख्या 66/23 दर्ज करते हुए उद्भेदन एवं लूटी गई राशि की बरामदगी के लिए एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। गठित विशेष टीम द्वारा त्वरित अनुसंधान करते हुए तकनीकी सहयोग व एसटीएफ, एसओजी 7 की सहायता से कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी करते हुए करीब दो लाख रुपये बरामद कर लिया गया।

विभिन्न थानों में हैं कई मामले दर्ज :

WhatsApp Image 2023 02 10 at 9.30.39 PM

गिरफ्तार बदमाश सोनू कुमार साह व प्रवीण कुमार उर्फ दीपू के विरुद्ध नगर थाना कांड संख्या 502/21 में भादवि की धारा 395, 397 व 412 व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। जबकि उदय कुमार साह के विरुद्ध मुफस्सिल (महादेवा ओपी) थाना कांड संख्या 441/12 भादवि की धारा 395 व 397, बड़हरिया थाना कांड संख्या 155/10,156/10 व 157/10 भादवि की धारा 399, 397 आर्म्स एक्ट, एनडपीपीएस एक्ट, गुठनी थाना कांड संख्या 114/16 भादवि की धारा 392 तथा जीरादेई थाना कांड संख्या 39/16, 51/16 व 52/16 दर्ज है।

घटना के उद्भेदन में शामिल रहे :

विशेष टीम में एसडीपीओ के अलावा नगर इंस्पेक़्टर सुदर्शन राम, मुफस्सिल पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश पड़ित, जीबी नगर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार,मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह,बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार, हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव, भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष संजीव कुमार, गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, धनौती ओपी अध्यक्ष अजय कुमार,सराय ओपी अध्यक्ष उपेंद्र सिंह सहित एसटीएफ, एसओजी 7 के पदाधिकारी एवं कर्मी व आसूूचना शाखा के पुलिस कर्मी शामिल थे।