सिसवन: टुकटुक हत्याकांड का अप्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार

0
giraftari

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना निवासी राजेश सिंह के पांच वर्षीय पुत्र टुकटुक की हत्या आठ फरवरी 2021 में गला रेतकर कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के पिता के आवेदन पर बघौना पंचायत के पूर्व मुखिया कमलेश कुमार सिंह सहित आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया था। इस मामले में थाने की पुलिस ने शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त बघौना निवासी उदय सिंह को गिरफ्तार कर लिया तथा आगे की कार्रवाई करते हुए रविवार को जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि आठ फरवरी 2021 को बघौना निवासी राजेश सिंह के पुत्र टुकटुक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मामले में राजेश सिंह ने बघौना पंचायत के पूर्व मुखिया कमलेश कुमार सिंह सहित गांव के ही करीब आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया था। वहीं पूर्व मुखिया कमलेश कुमार सिंह ने हत्या में साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाते हुए वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर मामले की जांच करने की मांग की थी। इस मामले की जांच सीआइडी विभाग द्वारा की जा रही थी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान उदय सिंह अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था और वह फरार चल रहा था जिसे घर पर होने की सूचना मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि हत्या में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।