✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सराय ओपी क्षेत्र के आस्का कालोनी स्थित एक पोखरा से पुलिस ने रविवार की सुबह एक अधेड़ का शव उपलाता हुआ बरामद किया। शव को पोखरा से बाहर निकालने के बाद आसपास के लोगों से पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। हालांकि कुछ देर बाद शव की शिनाख्त पचरुखी थाना क्षेत्र स्थित हरदिया गांव निवासी रामसुभग साह के पुत्र राजेश साह के रूप में हुई।घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी शिमला देवी ने मौके पर पहुंच कर बताया राजेश मानसिक रूप से दिव्यांग थे।इधर हुए कभी कभी घर चले जाते।शनिवार की रात घर नहीं लौटे तो चिंता हुई।इसी बीच तालाब से शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची तो उनका ही शव था।शिमला को कोई संतान नहीं है।
पुष्टि के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृत राजेश के दोनों हाथ और पैर पर जख्म के निशान थे।शव देखने से प्रतीत हो रहा था कि राजेश की डूबने से ही मौत हुई है। शव पानी में पूरी तरह से फूल गया था।मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह अस्का कालोनी स्थित तालाब में स्थानीय लाेगों ने एक अधेड़ का शव उपलाता हुआ देखा।इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी ओपी प्रभारी को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोखरे से निकलवाकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले में ओपी प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि शव की पहचान हो गई पोस्टमार्टम बाद स्वजनों को सौपं दिया गया।