परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के आलापुर गांव में सोमवार को एक नवविवाहिता से ससुरालवालों ने मारपीट की। साथ उसके कमरे में ताला लगाकर उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद महिला अपने मां-बाप के साथ थाना पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस के काफी प्रयास के बाद महिला के ससुरालवाले उसे रखने के लिए राजी हुए। हालांकि पीड़ित महिला अपने पति, सास व ससुर पर पहले भी मारपीट व प्रताड़ना को लेकर कोर्ट में एक परिवाद दायर कर चुकी है। समस्तीपुर निवासी पीड़िता के पिता शंकर महतो ने बताया कि उनकी पुत्री प्रीतम उर्फ खुशबू कुमारी की शादी इसी साल 29 मार्च को आलापुर गांव के परशुराम खरवार के पुत्र प्रिंस कुमार से समस्तीपुर नगर थाने में पुलिस के हस्तक्षेप से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज के लिए ससुरावालों ने उनकी पुत्री से मारपीट व प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके बाद महिला इस मामले में कोर्ट में परिवाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। सोमवार को महिला किसी सामान की खरीददारी के लिए घर से बाजार के लिए निकली थी। इसी बीच ससुराल वाले उसके कमरे में ताला जड़ दिए तथा उसे घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद महिला अपने मां- बाप के साथ थाना पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद मंगलवार की सुबह पुलिस की काफी मशक्कत के बाद महिला के ससुराल वाले उसे अपने घर में रखने को राजी हुए।
नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
विज्ञापन