परवेज अख्तर/सिवान: बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में वीक्षकों की ड्यूटी लगाने में धांधली का आरोप लगाया गया है। जिसमें बताया गया है कि एमएस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज, हुसैनगंज परीक्षा केंद्र पर 50 शिक्षकों को वीक्षण कार्य हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुमोदन से ड्यूटी लगाई गई थी। बावजूद इसके अनुमोदित सूची से सिर्फ 38 वीक्षकों की ड्यूटी पिक एंड चूज का प्रयोग करके लगाई गई। इस केंद्र पर कुल परीक्षार्थियों की संख्या 738 थी। वहीं बाकी 12 वीक्षकों को यह कहा गया कि आप सभी लोग जा सकते हैं।
उक्त व्यवहार शिक्षकों के मानसिक और आर्थिक दोहन को प्रदर्शित करता है। इस विषय में पूछताछ किए जाने पर केंद्र के ही शिक्षक जो कि ड्यूटी लगाने का कार्य कर रहे थे ने कहा कि आप सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिलाधिकारी या फिर शिक्षा मंत्री से इसकी शिकायत करें तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उपरोक्त आशय की लिखित शिकायत बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी से की गई। इसपर उन्होंने संघ को यह आश्वासन दिया कि बीपीएससी पीटी परीक्षा संचालन जैसा संवेदनशील कार्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों को शोकाज किया जाएगा।