दुर्गा पूजा को ले शांति समिति की बैठक

0
durga puja ko lekar baithak

परवेज अख्तर/सिवान : दशहरा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए दरौली, पचरुखी, एमएच नगर थाना में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में दुर्गा पूजा को आपसी भाइचारे एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्देश दिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा पंडाल के लिए आयोजकों द्वारा लाइसेंस लेना अनिवार्य है। आयोजक अपने पूजा पंडालों की सूची की जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों तथा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान अश्लील एवं डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। पूजा पंडालों के पास सीसी कैमरा, अग्निशमन की व्यवस्था लगाने का निर्देश दिया गया था। साथ ही लाइसेंसधारियों को पूजा के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया। साथ ही मेले में शांति भंग करने वाले तथा गलत अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। शरारती तत्वों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। दरौली थाना परिसर मे शांति समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जुलूस एवं विसर्जन शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। दरौली में प्रशासन द्वारा सप्तमी के पट खुलने के दिन शाम में शिवालय पर सीसीटीवी एवं जुलूस के दिन मस्जिद के पास सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया। साथ ही साथ सभी लाइसेंस धारियों से दस-दस लोगों की टीम बनाने एवं उनका नाम मोबाइल नंबर थाना को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में मैरवा प्रभाग के आरक्षी निरीक्षक अरूण कुमार, सीओ आनंद कुमार गुप्ता, बीडीओ लालबाबू पासवान, थानाध्यक्ष जयनारायण राम, मुखिया लाल बहादुर, सरपंच राजेंद्र यादव, दयाशंकर सिंह, पूर्व प्रमुख प्रभुनाथ पांडेय, पूर्व उपप्रमुख वीर कुंवर सिंह, अनिल कुमार ओझा, बच्चा प्रसाद, पंकज सिंह, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, विंध्याचल राय, नेयाज खान, नाजीर खां सहित काफी संख्या में शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। पचरुखी थाना परिसर में थानाध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ डॉ. इस्माइल अंसारी ने पंडालों में सीसीटीवी लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। थानाध्यक्ष ने सुरक्षा व्यवस्था पर काफी जोर दिया। बैठक में प्रमुख पति नुरुल हक, उप प्रमुख ओमप्रकाश मिश्र, ढेलाबाबा, महंत मुरारी दास त्यागी, मुखिया पिंकू बाबा, देवनाथ साह, सरपंच कन्हैया साह, पूर्व मुखिया राजेश्वर सिंह, परमानंद महतो, समाजसेवी वीरेंद्र साह, जदयू नेता महाबीर साह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। ढाई दर्जन से ज्यादा लोग मौजूद थे।वहीं एमएच नगर थाना परिसर में सिसवन सीओ इंद्रवंश राय एवं एमएचनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पूर्व मुखिया हृदयानंद यादव, मुखिया राजेश ठाकुर, ईश्वर भगत, मुखिया पप्पू दुबे, मुखिया पति मो. छोटे, उप मुखिया कृष्णा प्रसाद, सरपंच खुर्शेद, नंदजी श्रीवास्तव, मोतीलाल प्रसाद, मनोज गुप्ता, सरपंच विनोद सिंह, ऋषिदेव, मो. हसनैन खान, मुखिया ओमप्रकाश तिवारी, नीतू देवी, विजयकांत सिंह, शमशाद हुसैन, रामाशीष यादव, निर्मला देवी सहित सभी लाइसेंसधारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali