परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा नगर पंचायत हसनपुरा की पहली बार मासिक बोर्ड की सामान्य बैठक मंगलवार को मुख्य पार्षद बेबी गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य पार्षद के अतिरिक्त रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव एवं उप मुख्य पार्षद कुलशुम निशा सहित सभी वार्ड पार्षद और कर्मी उपस्थित थे। बैठक में सर्व प्रथम सभी जनप्रतिनिधियों का परिचय प्राप्त किया गया।
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र प्रसाद ने नई-नई योजनाओं को लेने, होल्डिंग कर के निर्धारण के स्वरूप, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को ट्रेड लाइसेंस निर्गत करने पर विचार, ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन पर विचार विमर्श करने के अलावा पेयजल आपूर्ति शुल्क के निर्धारण, नगर पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई हेतु वाहन क्रय की स्वीकृति, जल-जीवन हरियाली के तहत कुंआ, पोखर, तालाब, सोख्ता का निर्माण एवं जीर्णोद्धार व साफ-सफाई पर निविदा पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
इसी दौरान नवगठित नगर पंचायत की सीमा पर स्वागत द्वार के निर्माण, कार्यालय कैंपस में चारदीवारी एवं मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं पार्षदों के बैठक हेतु कमरा, कुर्सी, टेबल, अलमीरा, प्लास्टिक कुर्सी आदि अन्य सामग्री क्रय करने पर चर्चा की गई। मौके पर जेई प्रमोद कुमार के अलावा वार्ड पार्षदों में खुर्शीद आलम, अनीता देवी, विद्यावती देवी, सीता देवी, नईम अहमद, सद्दाम अली आदि उपस्थित थे।