परवेज अख्तर/सीवान: गोपालगंज के माझागढ़ थानाक्षेत्र के धर्मपरसा बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने मिठाई दुकानदार से लूट करने के बाद गोली मारकर घायल कर दिया। गोली मारने के बाद बदमाश रुपये लेकर आसानी से फरार हो गए। हालांकि लूट की राशि का सही आंकलन नहीं हो पाया है। जबकि घायल ने 50 हजार की लूट की बात कही है।
विज्ञापन
घायल की पहचान माझागढ़ थानाक्षेत्र के धरमपरसा बाजार विद्यानंद साह के पुत्र गौरीशंकर साह के रुप में हुई है। उसे स्वजन सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराये जहां स्थिति गंभीर देख रेफर कर दिया गया। वहीं सदर अस्पताल में उपचार के बाद स्वजन उसे निजी नर्सिंग में लेकर चले गए। घायल दुकानदार ने बताया कि बदमाशों द्वारा काउंटर में रखा गया 50 हजार लूट लिए गए हैं।

















