परवेज अख्तर/सीवान: रघुनाथपुर प्रखंड के संठी गांव में डा. संजीव कुमार सिंह द्वारा दर्द मुक्त बिहार के तहत पटना के साई हेल्थ केयर वेलनेस सेंटर के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर में करीब सात सौ मरीजों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें दवा एवं उचित परामर्श दिए गए। यह जानकारी देते हुए हेल्थ केयर वेलनेस सेंटर के निदेशक डा. राजीव कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिन के अंदर कुल सात सौ लोगों की स्वास्थ्य का जांच की गई।
शिविर में पटना से आए डा.पी कुमार, डा. सुधीर, डा. रोहन व अन्य कर्मियों का सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर के लोगों में एक दर्द की बीमारी बहुत तेजी से फैल रही हैं, जिसको ऐसे लोगों की स्वास्थ्य जांच में बड़ी संख्या की मौजूदगी रही। उन्हें प्राथमिक उपचार किया गया है और आगे की इलाजे के लिए उन्हें परामर्श दिए गए। उन्होंने बताया कि हड्डी जोड़ नस रोग से पीड़ित रोगियों की जांच कर उचित परामर्श दिए गए। इस शिविर में सिवान, छपरा, उत्तर प्रदेश के बलिया व देवरिया समेत कई जगहों से मरीज पहुंचे हुए थे।